विदिशा।सिरोंज आरोन रोड पर ग्राम मलियाखेड़ी के पास एक बाइक सवार परिवार के साथ लूटपाट और मारपीट के मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस ने चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
बाइक सवार परिवार के साथ चार बदमाशों ने की मारपीट और लूटपाट, सभी गिरफ्तार
एक बाइक सवार परिवार के साथ लूटपाट और मारपीट के मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
क्या था पूरा मामला
दरअसल, पीड़ित सुनील और उसकी पत्नी सावित्रीबाई, पुत्री पूजा तीनों लोग मोटर साइकिल से ग्राम हिनातिया माली से ग्राम भगवनपुर आ रहे थे. बाइकसवार परिवार जैसे ही मलियाखेडी के आगे पहुंचा तो उसकी मोटर साइकिल पंचर हो गई. फरियादी अपनी मोटर साइकिल को देखने लगा, तभी पीछे से एक मोटर साइकिल पर बैठे चार अज्ञात बदमाश आए और बोले क्या हो गया, सुनील ने कहा कि मोटर साइकिल पंचर हो गई है. बदमाशों ने कहा उसकी पत्नी और लड़की को हम छोड देते हैं.
नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामला: मुख्य आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस
चारों आरोपी गिरफ्तार
जब सुनील ने मना कर दिया तो चारों बदमाशों ने मोटर साइकिल से उतरकर सुनील, सावित्री बाई और पूजा को पास के खेत लें गए. जहां उन्होंने लोहे की रॉड और एक प्लास्टिक के पाइप से तीनों की मारपीट की. इस दौरान तीनों लोगों को गंभीर चोंटे आईं. चारों बदमाशों ने मारपीट कर सावित्री बाई के गहने लूट लिए और 15000 रू लूट लिए. घटना के दौरान पास के लोग जब भागकर आए, तब तक बदमाश भाग गए. पीड़ितों को इलात के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. फिलहाल, पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.