मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशा: विस्फोटक फटने से चार बच्चे घायल, खेलने के दौरान हुआ हादसा - विस्फोटक फटा

विदिशा में लावारिस हाल में मिले विस्फोटक से झुलस कर कई बच्चे घायल हो गए. जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विस्फोटक फटने से चार बच्चे घायल

By

Published : Jul 10, 2019, 11:52 PM IST

विदिशा| गंजबासौदा में विस्फोटक से झुलस कर कई बच्चे घायल हो गए हैं. जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विस्फोटक फटने से चार बच्चे घायल

गंजबासौदा के वार्ड क्रमांक 15 के निवासी पुष्पेंद्र, रिंकू, प्रेम सिंह और अनवर घर से खेलने का कहकर निकले थे, इस दौरान शीतला माता मंदिर के पास विस्फोटक सामग्री उनके हाथ लग गई, उसमें इन बच्चों द्वारा जैसे ही आग लगाई गई तो विस्फोट हो गया. जिससे चारों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल बच्चों को देख वहां से गुजर रहा व्यक्ति उन्हें उपचार के लिए शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचाया.

बच्चों का इलाज किया जा रहा है. घायल बच्चों ने बताया कि उन्होंने आतिशबाजी के चक्कर में आग लगाई थी. जिसमें विस्फोट हो गया था. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details