मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व विधायक रुद्र प्रताप सिंह ने पहुंचे रावण गांव, ग्रामीणों का जाना हाल - Shamshabad Assembly Constituency

विदिशा के शमशाबाद में पूर्व विधायक रुद्र प्रताप सिंह रावण गांव पहुंचे और वहां पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना, जिसमें ग्रामीणों ने कहा कि एक पुलिया का निर्माण करवा दीजिए.

Former Shamshabad MLA Rudra Pratap Singh reached Ravan village
शमशाबाद के पूर्व विधायक रुद्र प्रताप सिंह ने पहुंचे रावण गांव

By

Published : May 8, 2020, 7:25 PM IST

विदिशा। जिले की शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के रावण गांव में लगातार ग्रामीण अपनी शिकायतों को लेकर शासन-प्रशासन को अवगत करवाते आ रहे हैं. वहीं ग्रामीणों ने पूर्व विधायक रूद्र प्रताप सिंह से कई बार गांव में पुलिया निर्माण कराने की मांग की थी और इसी मांग को ध्यान में रखते हुए शमशाबाद के पूर्व विधायक प्रताप सिंह रावण गांव पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनी.

वहीं विधायक के इस दौरे के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ख्याल रखा गया, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से भी बचा जा सके. ग्रामीणों ने पूर्व विधायक को बताया की गांव में पुलिया नहीं होने से हमें बरसात के दिनों में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है और रोड से निकलने में भी बहुत परेशानी होती है. बारिश होने के कारण रोड पर कीचड़ हो जाता है, जिससे पैदल चलने वालों के साथ-साथ वाहन चालकों को भी मुश्किलें उठानी पड़ती हैं और इस समस्या के कारण बारिश में गांव में किसी के बीमार होने पर उसे समय पर इलाज नहीं मिल पाता.

शमशाबाद के पूर्व विधायक रूद्र प्रताप सिंह ने ग्रामीणों की समस्यों को सुनकर उन्हें पुलिया निर्माण कार्य कराने का आश्वासन दिया है. अब देखना होगा की आखिर कब तक इनकी बात सच साबित होती है या फिर ये भी महज एक चुनावी वादा बनकर रहा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details