विदिशा। कांग्रेस के पूर्व विधायक निशंक जैन ने मध्यप्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. चना ख़रीदी में किसानों को आ रही परेशानी के चलते चना फसल खरीदने को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन. प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2100 रुपये में किसानों की मिट्टी खरीदने वाले शिवराज सिंह चौहान किसानों को 175 रुपये का बोनस दें.
प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर हमला करना शुरू कर दिया है. गंजबासौदा में कांग्रेस के पूर्व विधायक निशंक जैन ने आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन दिया है. पूर्व विधायक ने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि वह किसानों की तेवड़ा चना की फसल को खरीदने का काम शुरू करें.