विदिशा। प्रदेश से सत्ता गंवाते ही कांग्रेस और उसके कार्यकर्ता अब विपक्ष की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं. कांग्रेस अब लगातार मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार पर कई हमले किए जा रहे हैं.
पूर्व विधायक निशंक जैन ने किया तहसील का घेराव, सीएम शिवराज के नाम सौंपा ज्ञापन - government of madhya pradesh
विदिशा के गंजबासौदा में सोमवार को पूर्व विधायक निशंक जैन ने किसानों की समस्याओं को लेकर सीएम शिवराज के नाम ज्ञापन सौंपा है. वहीं पैदल मार्च निकालते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे जिसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दीं.
गंजबासौदा में भी आज कांग्रेस के पूर्व विधायक निशंक जैन ने कई सूत्रीय मांगों को लेकर अपने कार्यालय से तहसील तक पैदल मार्च निकाला और कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान पूर्व विधायक और कांग्रेसी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए.
पूर्व विधायक निशंक जैन ने किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें कहा है कि जब कमलनाथ सरकार थी तब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि अगर में मुख्यमंत्री होता तो किसानो की मिट्टी भी 2100 रूपये प्रति क्विंटल खरीद लेता, लेकिन आज आपके शासन मे गेहूं का निर्धारित मूल्य 1925 रुपये प्रति क्विंटल है. जिसके बाद भी किसान अपने गेहूं की उपज बेचने के लिए संघर्ष कर रहा है.