विदिशा। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने निजी दौरे पर विदिशा पहुंचे. जहां उन्होनें वन मंत्री उमंग सिंघार और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. शिवराज सिंह का कहना है कि मध्य प्रदेश में तबाही मची है. अराजकता का माहौल है, किसान बर्बाद हो रहा है. लेकिन सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
9 महीने में ही कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश को तबाह कर दिया है : शिवराज सिंह चौहान - विदिशा न्यूज
विदिशा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. शिवराज सिंह का कहना है कि मध्य प्रदेश में तबाही मची है, लेकिन सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में सरकार कौन चला रहा है, यही पता नहीं चल पा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कुछ भी कर रहे है. वे अधिकारियों को निर्देश दे रहे है. आगे शिवाराज सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश को पूरा बर्बाद कर दिया है. सारी जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी है.
शिवराज का कहना है कि अति बारिश के किसानों की फसले खराब हो गई है. जिससे किसान परेशान है. लेकिन सरकार मुआवजा देने के बजाए पूर्व सरकार पर निशाना साध रही है. कांग्रेस के नेता ही उनके कामों पर सवाल उठा रहा है. शिवराज सिंह का कहना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सवाल उठाया था कि कर्जामाफ क्यों नहीं हुआ. जो वादा किया उसे निभाओं कर्जा माफ करो फसल चौपट हो गई. किसानों को मुआवजा राशि देने की मांग की थी. वहीं उमंग सिंघार के आरोपों पर शिवराज सिंह का कहना है कि उन्हें जो करना.