मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Digvijay Singh Visit Vidisha कारम डैम मामले में जिम्मेदारों पर कार्रवाई करें सीएम, नरोत्तम मिश्रा का करीबी है ठेकेदार

विदिशा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है. दिग्विजय सिंह ने तिरंगा झंडा और राम को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा तो वहीं कारम डैम के ठेकेदार पर कार्रवाई किए जाने की मांग की. Digvijay Singh Visit Vidisha

Digvijay Singh Visit Vidisha
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह

By

Published : Aug 17, 2022, 10:18 PM IST

विदिशा। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बुधवार को शमशाबाद पहुंचे थे. यहां उन्होंने स्थानीय कांग्रेस नेताओं से चर्चा कर क्षेत्र का हाल जाना. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला. उन्होने शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, भाजपा ने पहले राम का नाम बेचा अब तिरंगा भी बेच दिया. उन्होंने कहा कि भाजपाई अपने फायदे के लिए राम का नाम लेते हैं, सीता का क्यों नहीं लेते. पूर्व मुख्यमंत्री ने कारम डैम लीकेज मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर भी बड़ा आरोप लगाते हुए सीएम से जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह

एमपी में ई-टेंडरिंग का खेल:दिग्गी ने धार के कारम डैम का हवाला देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज शिवराज सिंह कोरे कागज की तरह डैम को टूटने से बचाने की वाहवाही लूट रहे हैं. बल्कि सच्चाई ये है कि, उस डैम का ठेकेदार गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का खास है, इसलिए कोई कार्रवाई नहीं हो रही. एमपी में हर जगह सिर्फ ई-टेंडरिंग का खेल चल रहा है. इनके कार्यकाल में बने सभी डैम और पुल टूट रहे हैं, क्योंकि सब की मिलीभगत का खेल चल रहा है. Digvijay Singh Visit Vidisha

Kamal Nath Visit Dhar कारम डैम का लिया जायजा बोले, भाजपा के भ्रष्टाचार का बांध टूटा, नरोत्तम ने बताया हवाहवाई सर्वे

जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग: दिग्विजय ने पूछा मुख्यमंत्री को , जल संसाधन मंत्री को, जिला कलेक्टर और सिंचाई विभाग के सभी जिम्मेदार लोगों को जवाब देना चाहिए. ठेकेदार पर FIR होना चाहिए. भ्रष्टाचार उजागर करने वाला एक आदिवासी नौजवान पिछले 3 महीने से कार्रवाई की मांग कर रहा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. एक साल में ही बांध से पानी रिसने लगा. जिस ठेकेदार ने बनाया और जिन अधिकारियों की देख रेख में बनाया गया उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए. प्रभावित गरीबों को अभी तक कोई राहत नहीं मिली है, जिनका ना घर बचा, ना खेत, सबकुछ खत्म हो गया है.Digvijay Singh Visit Vidisha

ABOUT THE AUTHOR

...view details