विदिशा। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बुधवार को शमशाबाद पहुंचे थे. यहां उन्होंने स्थानीय कांग्रेस नेताओं से चर्चा कर क्षेत्र का हाल जाना. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला. उन्होने शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, भाजपा ने पहले राम का नाम बेचा अब तिरंगा भी बेच दिया. उन्होंने कहा कि भाजपाई अपने फायदे के लिए राम का नाम लेते हैं, सीता का क्यों नहीं लेते. पूर्व मुख्यमंत्री ने कारम डैम लीकेज मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर भी बड़ा आरोप लगाते हुए सीएम से जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
एमपी में ई-टेंडरिंग का खेल:दिग्गी ने धार के कारम डैम का हवाला देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज शिवराज सिंह कोरे कागज की तरह डैम को टूटने से बचाने की वाहवाही लूट रहे हैं. बल्कि सच्चाई ये है कि, उस डैम का ठेकेदार गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का खास है, इसलिए कोई कार्रवाई नहीं हो रही. एमपी में हर जगह सिर्फ ई-टेंडरिंग का खेल चल रहा है. इनके कार्यकाल में बने सभी डैम और पुल टूट रहे हैं, क्योंकि सब की मिलीभगत का खेल चल रहा है. Digvijay Singh Visit Vidisha