विदिशा। जिले के विधानसभा सिरोंज में पीएम आवास योजना की किश्त नहीं मिलने पर बीजेपी के पूर्व पार्षद ने भाजपा के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया और धरना प्रदर्शन किया.
दरअसल प्रधानमंत्री आवास की किस्त हितग्राहियों के खाते में नहीं डालने को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता कन्ना पंथी ने हितग्राहियों के लिए नगर पालिका कार्यालय के सामने सुबह 11:00 बजे से लेकर 2:30 बजे तक का धरना प्रदर्शन किया.
वहीं जब नगरपालिका अधिकारियों ने उनसे चर्चा नहीं की तो फिर उन्होंने सड़कों पर बैठकर चक्का जाम किया. जिसके बाद मौके पर पहुंची तहसीलदार अलका सिंह ने पीएम आवास योजना की राशि के आने के लिए की गई कार्रवाई के बारे में अवगत कराया, साथ ही तहसीलदार ने आश्वासन दिया. जिसके बाद धरना प्रदर्शन खत्म हुआ.
पूर्व पार्षद कन्या पंथी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र सरकार की योजना है. क्षेत्र के सांसद राज बहादुर सिंह ने इन गरीबों के लिए इस संबंध में ना तो कोई जानकारी ली है, और ना ही पीड़ित लोगों से मिली राशि लेने के लिए सांसद ने कोई पत्र व्यवहार किया है. कोरोना काल और लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र में लोगों को काफी असुविधा रही है. लेकिन सांसद ने कोई सुध नहीं ली. जिससे हम सब दुखी हैं.