विदिशा। जिले के सिरोंज विधानसभा क्षेत्र के छापों गांव में आदिवासियों द्वारा वन भूमि पर अतिक्रमण करने का प्रयास किया जा रहा था, जिस पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग के कर्मचारियों ने एक ट्रैक्टर जब्त कर लिया है.
वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण, वन विभाग ने ट्रैक्टर किया जब्त - Tehsil Shamshabad
विदिशा के सिरोंज विधानसभा क्षेत्र के छापों गांव में वन विभाग के अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर जब्त किया है. वहीं भारतीय वन विभाग अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
![वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण, वन विभाग ने ट्रैक्टर किया जब्त forest department taken action against encroachment in Sironj of vidisha](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7307662-324-7307662-1590158689934.jpg)
वन विभाग की जमीन पर चल रहा था ट्रैक्टर
वहीं वन विभाग रेंजर राजकुमार अहिरवार ने बताया कि वन भूमि पर अतिक्रमण करने का काम ट्रैक्टर के साथ चल रहा था. इस भूमि पर छापों गांव का रहने वाला भगवान गुरु सिंह के साथ ड्राइवर राजू सिंह आदिवासी द्वारा अतिक्रमण करने का प्रयास किया जा रहा था. इसके खिलाफ भारतीय वन विभाग अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किया गया है. वहीं तहसील शमशाबाद में ट्रैक्टर जब्त किया गया है. साथ ही वन विभाग की टीम जांच में जुट गई है.