विदिशा।विदिशा जिले के लटेरी के वन क्षेत्र में वन अमले की फायरिंग में एक युवक की मौत के ममले में सीएम शिवराज सिंह ने घटना के न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. फायरिंग में तीन अन्य लोगों को भी गोली लगी थी. सरकार की तरफ से मृतक के परिजनों को 20 लाख और घायलों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है. बता दें कि मंगलवार देर रात लकड़ी चोरी के शक में वन अमले की गश्त के दौरान यह गोलीबारी की घटना हुई थी. वन विभाग आरोपियों को लकड़ी तस्कर बता रहा है.
विदिशा डीएफओ ने दी सफाई :विदिशा के डीएफओ राजवीर सिंह का कहना है कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लोग लकड़ी काट रहे हैं. लकड़ी काटकर वे इसे बाइक ले जाने की तैयारी कर रहे हैं. तब वन विभाग की टीम वहां पहुंची. टीम वहां पहुंची तो लकड़ी चोरों ने रास्ते में मोटरसाइकिल खड़ी कर दी और पथराव शुरू कर दिया. बड़ी संख्या में लोग पथराव करने लगे तो टीम ने आत्म सुरक्षा के लिए गोली चलाई. इसमें पता चला है कि एक ग्रामीण की मौत हुई है और तीन अन्य लोग घायल हुए हैं.