मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Forest Staff Firing Vidisha MP  लकड़ी चोरों पर वन अमले की फायरिंग, 1 ग्रामीण की हुई थी मौत, CM ने दिए न्यायिक जांच के आदेश - विदिशा डीएफओ ने दी सफाई

विदिशा जिले के तहसील लटेरी के वन क्षेत्र में लकड़ी चोरों को रोकने के दौरान वन अमले ने फायरिंग की. इसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई थी, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सीएम शिवराज सिंह ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही मृतक एवं घायलों को आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की गई है. (MP Forest staff firing) (Forest staff firing in Vidisha) (one villager killed three injured) (CM ordered judicial inquiry)

MP Forest staff firing
विदिशा वन अमले ने की फायरिंग

By

Published : Aug 10, 2022, 1:56 PM IST

Updated : Aug 10, 2022, 6:42 PM IST

विदिशा।विदिशा जिले के लटेरी के वन क्षेत्र में वन अमले की फायरिंग में एक युवक की मौत के ममले में सीएम शिवराज सिंह ने घटना के न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. फायरिंग में तीन अन्य लोगों को भी गोली लगी थी. सरकार की तरफ से मृतक के परिजनों को 20 लाख और घायलों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है. बता दें कि मंगलवार देर रात लकड़ी चोरी के शक में वन अमले की गश्त के दौरान यह गोलीबारी की घटना हुई थी. वन विभाग आरोपियों को लकड़ी तस्कर बता रहा है.

विदिशा वन अमले ने की फायरिंग

विदिशा डीएफओ ने दी सफाई :विदिशा के डीएफओ राजवीर सिंह का कहना है कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लोग लकड़ी काट रहे हैं. लकड़ी काटकर वे इसे बाइक ले जाने की तैयारी कर रहे हैं. तब वन विभाग की टीम वहां पहुंची. टीम वहां पहुंची तो लकड़ी चोरों ने रास्ते में मोटरसाइकिल खड़ी कर दी और पथराव शुरू कर दिया. बड़ी संख्या में लोग पथराव करने लगे तो टीम ने आत्म सुरक्षा के लिए गोली चलाई. इसमें पता चला है कि एक ग्रामीण की मौत हुई है और तीन अन्य लोग घायल हुए हैं.

पीड़ित के भाई ने ये बताया :रायपुरा निवासी भगवान सिंह का कहना है कि मंगलवार रात्रि में 10 बजे फॉरेस्ट विभाग वाले मिले. उन्होंने हमारे ऊपर बंदूक से गोली चलाई. इसमें हमारे भाई चैन सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हम उसे उठाने दौड़े तो वन विभाग ने और फायरिंग कर दी.इससे तीन लोग और घायल हो गए.

Bhind Crime News: बदमाशें का पीछा करते हुए मुठभेड़ में घायल हुए दो पुलिसकर्मियों साथ सभी आरोपी, इलाज जारी

गृह मंत्री ने दुख जताया :गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि लटेरी की घटना बेहद दुखद है. मुख्यमंत्री ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. घटना में मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपए और घायलों को 5–5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. (MP Forest staff firing) ( Forest staff firing in Vidisha) (one villager killed three injured) (CM ordered judicial inquiry)

Last Updated : Aug 10, 2022, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details