विदिशा। सिरोंज नगर पालिका और लटेरी नगर पंचायत में वन विभाग और वन निगम की हजारों बीघा जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा कर उपयोग किया जा रहा है, जिनके खिलाफ वन विभाग और वन निगम मिलकर भी कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रहा है. इस ओर ध्यान देने के बजाए लापरवाही बरती जा रही है, जिसकी वजह से पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है. हालांकि इससे यह तो साफ हो गया है कि अब दबंगों को कार्रवाई का भय नहीं सता रहा है. बिना किसी डर के वन विभाग की जमीन पर कब्जा जमाया जा रहा है.
सिर्फ गरीब लोगों पर हो रही कार्रवाई