मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार की घटनाओं से डरी महिला, कलेक्टर से की बंदूक का लाइसेंस दिए जाने की मांग - समाचार

विदिशा में कलेक्ट्रेट पहुंचकर महिला ने अपनी और बेटी की सुरक्षा के लिये बंदूक का लाइसेंस दिए जाने की मांग की है. उसका कहना है कि आये दिन महिलाओं और बच्चियों के साथ अपराध की खबर सुनकर उन्हें डर लगा रहता और है इसलिये वे बंदूक का लाइसेंस और बंदूक खरीदने के लिये लोन दिया जाए.

कलेक्ट्रेट में मौजूद महिला

By

Published : Jun 12, 2019, 5:43 PM IST

विदिशा। देश और प्रदेश में लगातार महिलाओं के साथ हो रहे अपराध की खबरों के चलते जिले की महिलाओं को डर सताने लगा है. विदिशा की महिलाओं ने अपनी हिफाजत के लिए कलेक्टर से बंदूक के लाइसेंस दिए जाने की मांग की है. बंदूक खरीदने के लिए बैंक से लोन की भी मांग की है. महिलाओं का मानना है कि आज कल बेटियां सुरक्षित नहीं हैं इसलिए हम लाइसेंस लेकर अपनी सुरक्षा के लिए बंदूक खरीदना चाहते हैं.

कलेक्ट्रेट में मौजूद आवेदक महिला और उसके साथी


क्यों मांगा लाइसेंस
विदिशा में रहने वाली 35 वर्षीय टीनी कुरैशी को बलात्कार, हत्या जैसी घटनाओं की खबरें सुनकर इन दिनों डर सता रहा है. टीनी कहती हैं हमें हर पल अपनी बेटी की चिंता सताती रहती है, बेटी स्कूल जाती है या फिर घर का सामान लेने भी थोड़ी देर के लिये घर से बाहर जाती है तो हमें किसी अनहोनी का डर लगा रहता है, साथ ही महिलायें अक्सर घर में अकेली रहती हैं, उस वक्त हमारे खुद की रक्षा करने के लिये शासन से बंदूक का लाइसेंस चाहते हैं.


महिला सशक्तिकरण की मिसाल
इस मामले के सामने आने पर विदिशा जिला के कलेक्टर ने बताया कि महिला हो या पुरुष बंदूक के लाइसेंस के लिये कोई भी आवेदन कर सकता है. महिलाओं द्वारा बंदूक रखने के लिये लाइसेंस मांगा जाना महिला सशक्तिकरण की एक अनोखी मिसाल है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details