विदिशा। शमशाबाद छेत्र के किसानों को बैंक से अपने पैसा निकालना कोई जंग जीतने से कम नहीं है. बैंक से पहले किसान को अपने खाते में बैलेंस चेक करने और रुपयों को बैंक पास बुक को पुलिस थाने के सामने अपने प्रतिनिधि के रूप में लाइन में लगाकर टोकन लेना अनिवार्य है. टोकन लेने के बाद ही किसान को बैंक में टोकन दिखाने पर एंट्री मिलेगी और बाद में किसान का पैसा निकाला जाएगा या बैलेंस चेक होगा.
सोयाबीन की बर्बाद फसल का आया मुआवजा
दरअसल, सरकार द्वारा सोयाबीन की बर्बाद फसलों का मुआवजा किसानो के खाते में आ गया है, जिससे किसान बैंक में भीड़ लगाकर पैसा निकाल रहे हैं. उस भीड़ को काबू करने की लिए जिला सहकारी बैंक प्रबधन द्वारा टोकन की व्यवस्था की गई है. किसानों को पैसा निकालने के लिए बैंक का टोकन लेना अनिवार्य है. किसान अपनी बैंक खाते की पासबुक को अपने प्रतिनिधि के रूप में लाइन में रखकर टोकन लेकर बैंक से पैसा निकालते हैं वहीं बैंक प्रबंधन द्वारा बताया कि लगभग 30 हजार खाते हैं. सभी लोग एक साथ पैसा निकालने आ रहें, जिससे बैंक में भीड़ बढ़ गई है. वहीं कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन हो रहा है.