विदिशा। महामारी की इस घड़ी में हर कोई जितना हो सके एक-दूसरे की मदद कर रहा है. इस बीच विदिशा के एक निजी होटल के मालिक खुद खाना बनाकर जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे हैं. भोपाल-सागर रोड पर बने फैमिली रेस्टोरेंट के मालिक कोविड मरीज और उनके परिजनों की मदद कर रहे हैं. यह खुद भी जरूरतमंदों के घर तक जाकर उन्हें खाना डिलीवर कर रहे हैं.
दरअसल भोपाल-सागर रोड पर फैमिली रेस्टोरेंट 9 अप्रैल से कोरोना कर्फ्यू लगने के बाद बंद हो गया था. विदिशा शहर में 15 अप्रैल के बाद से अचानक कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलने लगा. मरीजों की संख्या 200 से 400 तक प्रतिदिन तक पहुंच गई. कोरोना से मृत्यु बहुत होने लगी. जब फैमिली रेस्टोरेंट के मालिक को पता चला कि शहर के मेडिकल कॉलेज में जिले के अन्य क्षेत्रों के मरीज भर्ती हैं. इनमें कई ऐसे गरीब हैं, जो खाने-पीने के लिए परेशान हैं तो उन्होंने मदद करने का विचार बनाया. वह जरूरतमंद मरीज और उनके परिजनों तक खाना पहुंचा रहे हैं. इसके अलावा जो मरीज होम आइसोलेट हैं, और खाने-पीने के लिए परेशान हो रहे हैं उनके लिए भी होटल मालिक खाना पहुंचा रहे हैं.
सोशल मीडिया के माध्यम से मदद
सोशल मीडिया के माध्यम से फैमिली रेस्टोरेंट के मालिक ने अपना नंबर शहरभर में फैला दिया. ताकि किसी मरीज या उसके परिजन को नि:शुल्क खाना चाहिए तो वह मोबाइल पर जानकारी दे सकें. जिसके बाद यह घर तक खाना पहुंचा देते हैं.