मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुश्किल की घड़ी में मसीहा बने होटल संचालक, कोविड मरीजों को निशुल्क बांट रहे खाना-जूस - विदिशा में समाजसेवा

विदिशा में एक होटल मालिक लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. वह मरीजों को निशुल्क खाने के पैकेट बांटते हैं. जरूरत पड़ने पर मरीजों के घर या अस्पताल जाकर भी वह खाना पहुंचाते हैं.

Food juices are distributed free of cost to covid patients in vidisha
मुश्किल की घड़ी में मसीहा बने होटल संचालक

By

Published : May 23, 2021, 2:13 AM IST

विदिशा। महामारी की इस घड़ी में हर कोई जितना हो सके एक-दूसरे की मदद कर रहा है. इस बीच विदिशा के एक निजी होटल के मालिक खुद खाना बनाकर जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे हैं. भोपाल-सागर रोड पर बने फैमिली रेस्टोरेंट के मालिक कोविड मरीज और उनके परिजनों की मदद कर रहे हैं. यह खुद भी जरूरतमंदों के घर तक जाकर उन्हें खाना डिलीवर कर रहे हैं.

दरअसल भोपाल-सागर रोड पर फैमिली रेस्टोरेंट 9 अप्रैल से कोरोना कर्फ्यू लगने के बाद बंद हो गया था. विदिशा शहर में 15 अप्रैल के बाद से अचानक कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलने लगा. मरीजों की संख्या 200 से 400 तक प्रतिदिन तक पहुंच गई. कोरोना से मृत्यु बहुत होने लगी. जब फैमिली रेस्टोरेंट के मालिक को पता चला कि शहर के मेडिकल कॉलेज में जिले के अन्य क्षेत्रों के मरीज भर्ती हैं. इनमें कई ऐसे गरीब हैं, जो खाने-पीने के लिए परेशान हैं तो उन्होंने मदद करने का विचार बनाया. वह जरूरतमंद मरीज और उनके परिजनों तक खाना पहुंचा रहे हैं. इसके अलावा जो मरीज होम आइसोलेट हैं, और खाने-पीने के लिए परेशान हो रहे हैं उनके लिए भी होटल मालिक खाना पहुंचा रहे हैं.

सोशल मीडिया के माध्यम से मदद

सोशल मीडिया के माध्यम से फैमिली रेस्टोरेंट के मालिक ने अपना नंबर शहरभर में फैला दिया. ताकि किसी मरीज या उसके परिजन को नि:शुल्क खाना चाहिए तो वह मोबाइल पर जानकारी दे सकें. जिसके बाद यह घर तक खाना पहुंचा देते हैं.

कोविड मरीजों को निशुल्क बांट रहे खाना-जूस

कर्मचारियों के जाने बाद खुद उठाया जिम्मा

ऐसे समय में जब कई ढाबा कर्मचारी अपने घर चले गए. तो दोनों ढाबा संचालक अपने कुछ साथियों के साथ स्वयं खाना बनाने लगे. और जरूरत के हिसाब से लोगों तक खुद खाना पहुंचाने लगे. आइसोलेशन में रह रहे मरीजो के होम डिलीवरी तक की जा रही है. इनको खाना बांटते लगभग 24 दिन हो चुके हैं और सेवा लगातार जारी है.

मरीजों की मदद के लिए फिर आगे आए कमलनाथ, पांढुर्णा कोविड अस्पताल को दिए 2 वेंटिलेटर

कोरोना पीड़ितों को निशुल्क बांट रहे जूस

कोरोना पीड़ित गरीब व्यक्तियों के लिए निशुल्क जूस की व्यवस्था की है. जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हैं उन्हें पहले दिन व्यक्ति की रिपोर्ट दिखाकर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है. मोसंबी, पाइन-एप्पल, तरबूज, मिक्स फ्रूट, चुकंदर, पपीता का जूस और काढ़ा भी वह निशुल्क प्रतिदिन मरीजों को बांट रहे हैं. इसके लिए पार्सल सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है. यह सुविधा माधव गंज स्थित होटल राजावत में प्रतिदिन 10 मई से शुरू है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details