मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा नेता ने बेटी की शादी में किया ये अनोखा काम, सीएम की पत्नी ने माँ की भांति निभाई सभी रस्में - विदिशा ताजा खबर

आमतौर पर शादी में ज्यादातर लोग अपने खास सम्बन्धियों को बुलाते हैं, पर विदिशा भाजपा नेता मुकेश टंडन ने अपनी बेटी की शादी में अनाथों को मेहमान बनाकर सम्मान देकर अनूठी मिसाल पेश की. दरअसल, विवाह समारोह के मौके पर अपनों के ठुकराए वृद्वआश्रम में जीवन काट रहे वृद्धों, दिव्यांगों और किन्नरों को शादी में सम्मान निमंत्रण देकर स्वागत किया और खाना भी खिलाया गया.

sadhana singh present in mukesh tandan daughter wedding
भाजपा नेता ने बेटी की शादी में किया ये अनोखा काम

By

Published : Feb 4, 2022, 9:45 PM IST

Updated : Feb 4, 2022, 10:51 PM IST

विदिशा। आमतौर पर शादी में ज्यादातर लोग अपने खास सम्बन्धियों को बुलाते हैं, पर विदिशा भाजपा नेता मुकेश टंडन ने अपनी बेटी की शादी में अनाथों को मेहमान बनाकर सम्मान देकर अनूठी मिसाल पेश की. दरअसल, विवाह समारोह के मौके पर अपनों के ठुकराए वृद्वआश्रम में जीवन काट रहे वृद्धों, दिव्यांगों और किन्नरों को शादी में सम्मान निमंत्रण देकर स्वागत किया और खाना भी खिलाया गया.

भाजपा नेता ने बेटी की शादी में किया ये अनोखा काम

मौजूद रही सीएम की धर्मपत्नी
शादी के मौके पर सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी साधना सिंह भी मौजूद रही. पिछले दो दिनों साधना सिंह विदिशा में ही है. जहां उन्होंने एक मां की भांति शादी की सभी रस्में निभाईं.

शादी में सीएम की धर्मपत्नी रही मौजूद

शादी में अनूठी पहल
मुकेश टंडन ने अनूठी पहल करते हुए, समाज के वंचित और उपेक्षित लोगों को मुख्य अतिथि के रूप में मेहमान नवाजी कराई. उन्होंने किन्नरों, दिव्यांगों और शहर के श्री हरि वृद्ध आश्रम के 40 बुजुर्गों को भी पूरे सम्मान के साथ भोजन कराया गया. इतना ही नहीं, मेहमानों को उपहार भी भेंट किए .

भाजपा नेता मुकेश टंडन ने अपनी बेटी की शादी में अनाथों को बनाया मेहमान
भाजपा नेता मुकेश टंडन ने अपनी बेटी की शादी में अनाथों को बनाया मेहमान
भाजपा नेता मुकेश टंडन ने अपनी बेटी की शादी में अनाथों को बनाया मेहमान
भाजपा नेता मुकेश टंडन ने अपनी बेटी की शादी में अनाथों को बनाया मेहमान
Last Updated : Feb 4, 2022, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details