मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर पालिका और खाद्य विभाग के दल ने मिठाई दुकानों का किया निरीक्षण - विदिशा न्यूज

विदिशा में खाद्य विभाग की टीम और नगर पालिका के दल ने मिठाई दुकानों और दूध की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की. वहीं नियमों का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की गई.

sweet shop
मिठाई दुकान

By

Published : Jun 26, 2020, 7:45 AM IST

विदिशा।जिले के सिरोंज में खाद्य विभाग की टीम ने मिठाई दुकानों और दूध की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की. नगर पालिका अधिकारी रामप्रकाश ने बताया कि मिठाई दुकान में निरीक्षण किया गया. रेस्टोरेंट जाकर खाद्य सामग्री का कलेक्शन किया गया. संचालक को साफ सफाई रखने और गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ वितरित करने की राय दी गई.

खाद विभाग अधिकारी जगदीश विश्वकर्मा ने बताया कि कलेक्टर के आदेश अनुसार हमने कार्रवाई की है. नाश्ता की दुकानों पर साफ सफाई नहीं रखी जा रही है. पानी की टंकियों में गंदगी थी. इन सभी दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए हैं. दुकानों से दूध और मावा के सैंपल लिए गए. किराना की दुकानों पर खाद्य साम्रगी के रेट चेक किए गए. वहीं खाद्य विभाग की कार्रवाई की भनक लगते ही मिठाई विक्रेताओं ने अपने प्रतिष्ठानों पर ताले डाल दिए.

विश्वकर्मा ने बताया कि जिन लोगों की दुकानें बंद थीं हमने लिस्ट बना ली अब अचानक आकर कार्रवाई करेंगे. इस दौरान दुकान खुली पाए जाने पर उन पर भी यही कार्रवाई की जाएगी और नियमों का पालन नहीं करने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे .

ABOUT THE AUTHOR

...view details