मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुंबई से आए 9 प्रवासी मजदूरों में से पांच मिले कोरोना पॉजिटिव - Vidisha News update

विदिशा जिले में मुंबई से आए 9 मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के साथ ही कोरोना की भी जांच कराई गई, जिनमें से पांच मजदूर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

district hospital
जिला अस्पताल

By

Published : May 31, 2020, 3:26 PM IST

विदिशा। लॉकडाउन में लगातार प्रवासी मजदूर अपने घर लौट रहे हैं, अब हर दिन चौक चौराहों पर मजदूरों का जमावड़ा भी दिख रहा है. विदिशा जिले में मुंबई से 9 मजदूर लौटे थे, जिनकी कोरोना जांच कराई गई, जिनमें एक टोल कर्मचारी सहित पांच मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. बाहर से आ रहे मजदूरों के चलते ही हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है.

प्रवासी श्रमिक

कुछ दिन पहले तक विदिशा कोरोना मुक्त था, लेकिन प्रवासी मजदूरों के आगमन के साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. शनिवार की देर रात आई रिपोर्ट में एक ही परिवार के पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जो कुछ दिन पहले ही मुंबई से अपने गांव लौटे थे. अब जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 11 हो गई है. जिसके बाद से प्रशासन ने एहतियातन सख्ती बढ़ा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details