करंट लगने से पांच गायों की मौत, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा - sironj news
सिरोंज के इमलानी रोड पर किसानों ने खेत फेसिंग में करंट दौड़ा दिया, जिसके चलते पांच गायों की मौके पर ही मौत हो गयी.
करंट लगने से गायों की मौत
विदिशा। सिरोंज के इमलानी रोड पर खेत के चारों ओर फेसिंग में करंट दौड़ाने से पांच गायों की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जिस पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर चक्का जाम किया.