विदिशा।विदिशा के युवराज क्लब रोड पर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 4 के बाहर बनी इलेक्ट्रॉनिक और अन्य सामान की दुकान में तड़के आग लगने से लगभग ₹8लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है. दुकान संचालक के मुताबिक उसकी दुकान में फ्रीजर, टीवी, वीडियो गेम, 8 कंप्यूटर, कोल्ड ड्रिंक सहित अन्य सामग्री पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी है. आग के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी है. समय रहते स्थानीय लोगों और देर से पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया.
सिविल थाना युवराज क्लब क्षेत्र की घटना :रेलवे प्लेटफार्म 4 की बाहर की ओर रोज की तरह ही ऑटो वाले रेलवे यात्रियों सवारी का इंतजार कर रहे थे कि अचानक उन्होंने एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से धुआं उठते देखा. उन्होंने दुकान संचालक को बताया. दुकान संचालक के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद फायर बिग्रेड और पुलिस का अमला पहुंचा. तब तक दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी. गौरतलब है कि इससे सटकर और भी अन्य दुकानें थीं, लेकिन समय रहते आग पर काबू पाया गया, जिस वजह से बड़ा हादसा टल गया लेकिन इस दुकान में रखा सारा इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हो चुका है.