मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक के खिलाफ बीजेपी नेताओं ने दर्ज कराई FIR, फैक्ट्री में तोड़फोड़ भी हुई

विदिशा से कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने एक महिला केंद्रीय मंत्री पर अभद्र टिप्पणी की है. जिसके बाद बीजेपी नेताओं में आक्रोश है और उन्होंने विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पढ़िए पूरी खबर..

MLA Shashank Bhargava
कांग्रेस विधायक के खिलाफ बीजेपी नेताओं ने दर्ज कराई FIR

By

Published : Jun 26, 2020, 12:55 AM IST

Updated : Jun 26, 2020, 6:09 AM IST

विदिशा। विदिशा से कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव के खिलाफ गुरुवार शाम महिला केंद्रीय मंत्री के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने पर कोतवाली पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शशांक भार्गव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. अमर्यादित टिप्पणी के बाद इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि भाजपा कार्यकर्ता विधायक की फैक्ट्री पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए पहुंच गए. फैक्ट्री में बने कार्यालय में तोड़फोड़ भी की गई है. यहां खड़े दो वाहनों के कांच फोड़ दिए गए.

फैक्ट्री में तोड़फोड़ भी हुई

फैक्ट्री पर हंगामे की जानकारी मिलते ही एसपी विनायक वर्मा अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और विधायक के निवास के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया. इससे पहले पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर वे कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुे थे, जहां वे भाषा की मर्यादा को लांघ गए और एक ऐसा बयान दे डाला जिसने उन्हें मुश्किल में डाल दिया.

कांग्रेस विधायक के खिलाफ बीजेपी नेताओं ने दर्ज कराई FIR

शशांक भार्गव ने कहा था कि मोदी सरकार में एक महिला बड़ी मंत्री हैं और मोदी जी की करीबी भी हैं. यूपीए सरकार में जब पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि होती थी तो वो चूड़ियां भेंट करती. इसके साथ ही उन्होंने काफी अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया था.

नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन ने कहा विधायक के घर में भी महिलाएं हैं, उन्हें इस तरह की बयानबाजी सोभा नहीं देती, विधयाक ने जो बयान दिया है मैं उससे आहत ओर दुखी हूं.

Last Updated : Jun 26, 2020, 6:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details