मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला चिकित्सालय के डॉक्टर को पीटा, मामला दर्ज - विदिशा में डॉक्टर से मारपीट

एमपी के विदिशा में अस्पताल में स्टाफ के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. डॉक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

fight with doctor
डॉक्टर के साथ मारपीट

By

Published : Apr 27, 2021, 5:35 PM IST

विदिशा। जिला अस्पताल में आए दिन मारपीट जैसी घटनाएं सामने आती रहती हैं. इतनी घटनाओं के बाद भी अस्पताल प्रबंधन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है और न ही उन्होंने लिखित में कभी पुलिस से चौकसी बढ़ाने की मांग की है.

परिजनों ने की डॉक्टरों के साथ मारपीट
विदिशा जिला अस्पताल में सोमवार को ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद मरीज को भर्ती कराया गया था. मंगलवार को अचानक मरीज के गायब हो जाने की वजह से डॉक्टर द्वारा फिर से भर्ती होने की बात पर नाराज मरीज और परिजनों ने ड्यूटी पर मौजूद नर्स के साथ गाली-गलौज की. यही नहीं डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. मामले में डॉक्टर्स ने कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज करा दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

डॉक्टर ने मामला कराया दर्ज
डॉ. सज्जन सिंह दांगी का कहना है कि अस्पताल के नियमानुसार जो भी मरीज भर्ती के बाद अगर अपने पलंग या वार्ड में नहीं पाया जाता है तो उसका पर्चा बंद कर दिया जाता है. इसके बाद तकलीफ होने पर वह दूसरा पर्चा बनवा सकता है. इस बात से नाराज मरीज के परिजन इतने भड़क गए की नर्स को गाली गलौज करने लगे. यहीं नहीं डॉक्टरों के साथ मारपीट भी की. इस मामले में एफआईआर दर्ज करा दी गई है.

महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर को पीटा, खाद्य मंत्री के समर्थकों ने शव देने के लिए बनाया दबाव

आज जिला चिकित्सालय के डॉ. दांगी के द्वारा एक प्रकरण पंजीबद्ध कराया गया है. शासकीय कार्य में बाधा एवं मारपीट में मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है. मरीज के विरुद्ध विवेचना की जा रही है.

वीरेंद्र झा, टीआई, थाना कोतवाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details