मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोराना महामारी के खिलाफ जारी जंग में ग्राम पंचायत की अनोखी पहल - सिरोंज जनपद पंचायत

विदिशा जिले में कोरोना महामारी को रोकने के लिए अनोखी पहल चलाई जा रही है. जगह-जगह पम्पलेट लगाकर लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. गांव में लाउड स्पीकर के जरिये कोरोना से बचने के लिए जागरुक किया जा रहा है.

fight against corona virus
ग्राम पंचायत की अनोखी पहल

By

Published : Apr 18, 2020, 3:10 PM IST

विदिशा। जिले के सिरोंज जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बडोदाताल में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अनोखी पहल चलाई जा रही है. जिले भर में सरपंच और सचिव की सूझबूझ दूसरी ग्राम पंचायतों के लिए एक मिसाल बन चुकी है. बडोदाताल ग्राम पंचायत 15 बार्ड में विभाजित है. 1750 लोगों की आबादी वाले लोग कृषि पर आधारित हैं. ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए, सरपंच रचना तिवारी और सचिव महेंद्र शर्मा ने अच्छा कदम उठाया है. जगह-जगह पम्पलेट लगाकर लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. गांव में मुनादी, लाउड स्पीकर के जरिये कोरोना से बचने के लिए जागरुक किया जा रहा है. बार-बार हाथ धोने की सलाह भी दी जा रही है.

ग्राम पंचायत ने की स्वयंसेवियों की नियुक्ति

ग्राम पंचायत ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए ऐसे पढ़े-लिखे युवाओं की नियुक्ति की है, जो ग्राम वासियों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए डोर-टू-डोर जाकर उपाय बता रहे हैं. इसके अलावा लोगों को मास्क और सैनिटाइजर बांटे जा रहे हैं, ताकि वो सुरक्षित रहें. मशीन से फसल में दवा का छिड़काव किया जाता है. सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. गांव वासियों को बार-बार हाथ धोने की सलाह दी जा रही है.

सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की सलाह लोगों को दी जा रही है. खेत मे भी काम करने वाले लोगों को एक-दूसरे से दूरी बनाकर काम करने को कहा जा रहा है. ग्राम पंचायत ने अभी तक 73 अप्रवासी लोगों को रखा है, जिनका स्वास्थय परीक्षण किया गया. स्वास्थ्य विभाग और ग्राम पंचायत अमला डोर-टू-डोर जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रहा है, जिसे सर्दी व जुकाम जैसे लक्षण दिखने पर घर में ही रहने की सलाह दी जा रही है. घर-घर जाकर दवाएं वितरित की जा रही हैं. जनधन की राशि हो या फिर पेंशन के भुगतान की कियोस्क के जरिये घरों तक पहुंचाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details