विदिशा।जिले के गंजबासौदा में केबरेट रोड स्थित एक किराना दुकान में देर रात आग लग गई. जिससे दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है.
किराना दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का समान जलकर खाक - Hitech Fire Brigade
विदिशा जिले के केबरेच रोड स्थित एक किराना दुकान में अचानक आग लग गई. जिससे दुकान में रखा सारा समान जलकर खाक हो गया. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया जा सका.
![किराना दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का समान जलकर खाक Fierce fire in grocery store in vidisha](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6667316-435-6667316-1586061063213.jpg)
किराना दुकान में लगी भीषण आग
किराना दुकान में लगी भीषण आग,
जानकारी के अनुसार ये आग रात 3 बजे के लगभग लगी, जिसने थोड़ी देर बाद भीषण रूप ले लिया. आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने विदिशा सिरोंज, कुरवाई, श्मशाबाद सहित जिले की तमाम फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया. जिसके बाद बीना रिफायनरी से बुलाई गई हाईटेक फायर ब्रिगेड ने आग पर बमुश्किल काबू पाया.
Last Updated : Apr 5, 2020, 12:52 PM IST