विदिशा।विदिशा के ग्यारसपुर थाना के अंतर्गत नेशनल हाईवे 146 पीपल खेड़ी के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. विदिशा से सागर की ओर एक टवेरा जा रही है. इसमें 7 बराती सवार थे. वहीं दूसरी बारात सागर से इंदौर की तरफ जा रही थी. दूसरे वाहन इनोवा 7 लोग सवार थे. दोनों कारों की आमने- सामने भीषण टक्कर हुई. इसमें दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है और 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
मृतकों में पति-पत्नी और ड्राइवर :इस दर्दनाक हादसे में मरने वालों में महू इंदौर निवासी पति- पत्नी सहित ड्राइवर हैं. ग्यारसपुर पुलिस थाना के प्रधान आरक्षक धर्मजीत सिंह गौतम ने बताया मृतक मनोहर लाल वर्मा पुत्र हरिराम वर्मा उम्र 60 वर्ष निवासी महू इंदौर, मृतक चंदाबाई वर्मा पति मनोहर लाल वर्मा उम्र 55 वर्ष मृतक, रिंकू मसीह उम्र 40 वर्ष कार ड्राइवर निवासी महू इंदौर हैं. ये लोग बारात वापसी में सागर से इंदौर जा रहे थे. वहीं दूसरी कार विदिशा से सागर बारात वापस जा रही थी.