मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला बाल विकास विभाग ने रुकवाया बाल विवाह, परिजनों को दी हिदायत - विदिशा न्यूज

विदिशा के कोलुआ गांव में महिला बाल विकास के अमले ने एक नाबालिग की शादी होने से रुकवाया है.

Female child development stopped child marriage in Vidisha
महिला बाल विकास ने रोका बाल विवाह

By

Published : Feb 17, 2020, 7:13 PM IST

विदिशा।कोलुआ गांव में एक परिवार में 14 साल की बेटी का विवाह कराया जा रहा था. मुखबिर की सूचना पर महिला बाल विकास के अमले ने मौके पर पहुंचकर बाल विवाह को रुकवाया. साथ ही परिजनों को हिदायत भी दी गई. जब तक लड़की बालिग नहीं हो जाती, उसकी शादी नहीं की जाएगी.

महिला बाल विकास ने रोका बाल विवाह

सिरोंज के पथरिया थाने के कोलुआ गांव का ये मामला है, जहां नाबालिक की शादी उसी के परिजनों द्वारा कराई जा रही थी. महिला बाल विकास अधिकारी ब्रजेश शिवहरे ने मीडिया को बताया कि महिला बाल विकास और एसडीएम की टीम ने मौके पर पहुंचकर शादी को रुकवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details