मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पिता बना जल्लाद, चार साल की मासूम को उतारा मौत के घाट, तीन गंभीर - father kill daughter

विदिशा के शमशाबाद में मंगलवार की रात एक पिता ने अपनी चार साल की बेटी पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके अलावा अपनी तीन बेटियों और पत्नी पर हमला किया, जिनका इलाज जारी है.

father attacked his four year old daughter
पिता बना जल्लाद

By

Published : Apr 29, 2020, 4:59 PM IST

विदिशा।शमशाबाद के बरखेड़ा जागीर गांव में मंगलवार को आधी रात एक पिता ने अपनी ही चार साल की बेटी पर भाला घोंप कर उसकी हत्या कर दी. जानाकरी के मुताबिक पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद शख्स ने इस घटना को अंजाम दिया. इसके अलावा शख्स ने अपनी और तीन बेटियों को भाला मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया है, जिनका इलाज जारी है.

पिता बना जल्लाद

जानकारी के मुताबिक बरखेड़ा जागीर निवासी उधमसिंह कुछ दिनों से पारिवारिक कलह से ग्रसित था. घर में विवाद भी हो रहे थे. मंगलवार की रात करीब 12.30-1.00 बजे उधमसिंह ने भाला उठाया और अपनी चार साल की मासूम की हत्या कर दी. साथ ही अपनी तीन बच्चियों और पत्नी पर भी भाले से हमला किया.

ये भी पढ़ें-सीएम शिवराज ने की पुलिस अधिकारियों से चर्चा, कहा- जिम्मेदारी निभाते वक्त सावधानी भी रखे

घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने डायल 100 में फोन लगाया, जिसेक बाद मौके पर पुलिस पहुंची और सबको अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही आरोपी पिता को भी गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details