विदिशा।शमशाबाद के बरखेड़ा जागीर गांव में मंगलवार को आधी रात एक पिता ने अपनी ही चार साल की बेटी पर भाला घोंप कर उसकी हत्या कर दी. जानाकरी के मुताबिक पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद शख्स ने इस घटना को अंजाम दिया. इसके अलावा शख्स ने अपनी और तीन बेटियों को भाला मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया है, जिनका इलाज जारी है.
जानकारी के मुताबिक बरखेड़ा जागीर निवासी उधमसिंह कुछ दिनों से पारिवारिक कलह से ग्रसित था. घर में विवाद भी हो रहे थे. मंगलवार की रात करीब 12.30-1.00 बजे उधमसिंह ने भाला उठाया और अपनी चार साल की मासूम की हत्या कर दी. साथ ही अपनी तीन बच्चियों और पत्नी पर भी भाले से हमला किया.