मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशा: गेहूं खरीदी हुई शुरू, कर्ज की कटौती पर संशय, तो कहीं गलत मैसेज से परेशान किसान - wheat selling start in vidisha

विदिशा में शासन के निर्देशानुसार गेहूं की खरीदी शुरु हो गई है. जहां एक मैसेज में त्रुटि होने से किसान परेशान हो रहे हैं. तो वहीं कर्जदार किसानों की राशि कटने पर भी संशय बना हुआ है.

Farmers worried over wrong message and doubt about debt deduction in vidisha
कर्ज की कटौती पर संशय तो कहीं गलत मैसेज से परेशान किसान

By

Published : Apr 16, 2020, 8:55 AM IST

विदिशा।लॉकडाउन के बीच नियमों का पालन करते हुए गेहूं की खरीदी शुरु हो चुकी है. जिसमें छोटे किसानों को प्राथमिकता देते हुए प्रत्येक केंद्र के लिए 6 किसानों मैसेज किया जा रहा है. इसमें से एक किसान को केवल 47 किलो अनाज विक्रय करने का मैसेज आया. जबकि नियमानुसार 50 किलो से कम अनाज नहीं खरीदा जा सकता है. जिससे किसान दिन भर परेशान होता रहा. वहीं पठारी शाखा प्रबंधक संतोष मिश्रा ने कहा कि, किसी त्रुटि के कारण ऐसा मैसेज चला गया होगा, साथ ही उन्होंने कहा कि संबंधित किसान की समस्या का निदान किया जाएगा.

कर्ज की कटौती पर संशय, तो कहीं गलत मैसेज बना परेशानी का सबब

छोटे किसानों को प्राथमिकता
इन खरीदी केंद्रों में छोटे किसानों को प्राथमिकता देते हुए खरीदी की शुरुआत की गई है. एक केंद्र पर 6 किसानों को एनआईसी विदिशा के द्वारा मैसेज किया जा रहा है. जो नियत समय पर अपनी उपज लेकर केंद्रों पर पहुंचेंगे. एक सोसाइटी प्रतिदिन 12 किसानों की उपज को खरीदेगी.

कर्ज की राशि की कटौती पर संशय
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों का दो लाख रुपए का कर्ज माफी का वादा किया था. जिससे कई किसान कर्जदार और डिफाल्टर हैं. ऐसे किसानों की भी उपज खरीदी की जा रही है. जिन्हें संशय है कि, उनकी राशि कर्ज में काट ली जाएगी. इस पर कुरवाई शाखा प्रबंधक हामिद खान ने बताया कि, उपज खरीदी की राशि किसानों के सीधे खाते में आएगी. फिलहाल ऐसा कोई आदेश नहीं है कि, यह राशि कर्ज में कट कर आएगी या पूरी राशि उनके खाते में आएगी. लेकिन बैंक ने कर्जदारों और डिफाल्टरों की राशि को विभाग की साइट पर अपलोड कर दिया है. पहले दो लाख से ऊपर के कर्जदारों की बकाया राशि काटने के आदेश थे. लेकिन अभी वह प्रभावशाली होंगे या नहीं, यह कहा नहीं जा सकता.

सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा है पालन
खरीदी केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का खास तौर पर पालन किया जा रहा है. जिसमें कुरवाई एसडीएम जीएस वर्मा और पठारी प्रभारी तहसीलदार सीके ताम्रकार ने केंद्र संचालकों और किसानों को नियमों का पालन करने की समझाइश दी. वहीं स्वास्थ्य विभाग के सीएचओ वंदना गुप्ता ने किसानों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और सामाजिक दूरी की समझाइश दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details