मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशा में हम्मालों की हड़ताल पर भड़के किसान, हाईवे पर किया चक्काजाम - मिर्जापुर हाईवे पर चक्काजाम

विदिशा कृषि उपज मंडी का सुबह से गेट नहीं खुलने पर किसान भड़क गए. किसानों का आक्रोश इतना बढ़ गया कि, उन्होंने मिर्जापुर हाईवे पर ट्रैक्टर ट्राली खड़ी कर चक्काजाम कर दिया. तीन दिनों बाद मंडी खुलने पर किसानों का हुजूम उमड़ पड़ा.

vidisha farmers
विरोध करते किसान

By

Published : Oct 28, 2020, 1:34 PM IST

विदिशा। विदिशा कृषि उपज मंडी का सुबह से गेट नहीं खुलने पर किसान भड़क गए. उन्हें जब पता चला कि, आज से हम्मालों की हड़ताल है. इसलिए मंडी बन्द है. इस पर सैकडो की संख्या में किसान मंडी के पास एकत्र होकर हंगामा करने लगे. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि, किसानों ने मिर्जापुर हाईवे पर चक्काजाम कर दिया. मंडी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, किसानों ने मंडी प्रशासन पर मन मर्जी के आरोप लगाते हुए कहा कि, 'मंडी प्रशासन मनमानी कर रहा है. जब चाहे मंडी बन्द कर दी जाती है, कभी भी मंडी खोल दी जाती है'.

बीते तीन दिनों बाद मंडी खुलने पर किसानों का हुजूम उमड़ पड़ा. किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा, जब हम्मालों की मंडी में हड़ताल थी. 'विदिशा मंडी प्रशासन को एक दिन पहले सूचना देना थी. कल तक कोई सूचना नहीं दी गई. किसान 24 घंटे से अपने नंबर के इंतजार में लाइन में लगे हैं'. जब किसानों ने मंडी प्रशासक से बात करना चाही, तो गेट बंद करवा दिए गए. किसान राकेश चौधरी ने बताया, 'जब मंडी में कोई सुनवाई नहीं हुई, तो मजबूरन हमे चक्काजाम पर विवश होना पड़ा'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details