विदिशा।जिला मुख्यालय के सहकारी बैंक की मुख्य शाखा करीब 2 हफ्तों के बाद खुली है, जिसके कारण यहां पिछले 2 दिनों से किसानों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है. किसान अपनी उपज बेचने के बाद रकम लेने के लिए सहकारी बैंक पहुंच रहे हैं और बैंक खुलने से घंटों पहले ही किसान यहां जमा हो जाते हैं. जिला मुख्यालय के सहकारी बैंकों में रोजाना बड़ी संख्या में किसानों के पहुंचने के बाद यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है. मद्देनजर यहां संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा है.
- किसानों ने कहा
रोजाना अपनी फसल का रकम लेने सहकारी बैंक आ रहे किसानों का कहना है कि बैंक में काउंटर कम हैं जिसके कारण उन्हें बाहर इंतजार करना पड़ता है. बकौल किसान, उनके लिए बैंक ने बैठने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है, यहां तक कि पीने के लिए पानी भी नहीं रखा गया हैं. किसानों की इस समस्या को लेकर एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा ने कहा कि बैंक के मैनेजर को निर्देशित किया जाएगा कि बैंक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए. साथ ही साथ यहां आ रहे किसानों की सुविधाओं को निपटाने के लिए भी जल्द कार्रवाई करें.