मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशाः गेहूं की तुलाई नहीं होने पर किसानों ने किया तहसीदार निवास का घेराव - विदिशा न्यूज

विदिशा के शमशाबाद खरीदी केन्द्रों पर पिछले एक सप्ताह से बारदाना नहीं हैं. एक सप्ताह से खरीदी केंद्र पर किसान तुलाई का इंतजार कर रहे हैं. खरीदी 26 मई तक होना थी पर समय पर तुलाई नहीं होने पर खरीदी नहीं हो पाई है.

farmers at tehsildar house
तहसीलदार निवास का घेराव करते किसान

By

Published : May 23, 2020, 5:43 PM IST

विदिशा। जिले के शमशाबाद खरीदी केंद्र पर पिछले एक सप्ताह से बारदाना खत्म होने से गेहूं की तुलाई बंद पड़ी है. इससे आक्रोशित किसानों ने तहसीदार निवास का घेराव कर और रोड जाम कर गेहूं तुलाई शुरू करने की मांग की है. किसानों ने बताया वो इस तपती धूप में खुले आसमान में गेहूं की तुलाई का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी, अभी तक खरीदी केंद्र पर बारदाना नहीं हैं. यदि हमारे गेहूं की तुलाई समय पर नहीं हुई तो कर्ज नहीं चुका पाएंगे और मजबूरन उन्हें आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ेगा.

किसानों ने किया तहसीदार निवास का घेराव

किसानों ने बताया कि 10 दिन पहले उनके पास खरीदी केंद्र से गेहूं तुलाई के लिए SMS आया था, जिसके बाद वो ट्राली में गेहूं लेकर खरीदी केंद्र आए थे, लेकिन यहां आने के बाद पता चला कि बारदाना नहीं हैं और तुलाई बंद है. किसानों ने बताया कि वे खुले आसमान के नीचे तुलाई कर रहे हैं. वहीं मौसम बिगड़ने पर बारिश होने के डर से अनाज को प्लास्टिक से ढक देते हैं. कई बार अनाज भीग ताजा है तो धूप में सुखाना पड़ता है.

किसानों ने बताया कि 26 मई तक खरीदी की अंतिम तारीख है, ऐसे में एक सप्ताह से तुलाई बन्द होने से अनाज की तुलाई कैसे हो पाएगी. वहीं अधिकारी से पूछा तो उन्होंने बारदाना जल्द आने की बात कही है. मामले में अधिकरियों से पूछा तो वे साइड बंद होने की बात कह रहे हैं, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी आज तक बारदाना नहीं आए हैं. किसानों ने सरकार से गुहार लगाई है कि जल्द ही उनकी परेशानी की ओर ध्यान दिया जाए और फसल की तुलवाई शुरु की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details