मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों ने किया हंगामा, मंडी में लगाया जाम - Vidisha news

विदिशा में किसानों ने नई कृषि उपज मंडी में हो रही अव्यवस्था को लेकर हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली लगाकर जाम लगा दिया. जिसके बाद तहसीलदार की काफी समझाइश के बाद ही जाम हट सका.

किसानों ने मंडी में लगाया जाम

By

Published : Nov 20, 2019, 3:13 PM IST

Updated : Nov 20, 2019, 3:37 PM IST

विदिशा। जिले में नई कृषि उपज मंडी में किसानों ने अव्यवस्था और भाव में मनमानी होने से परेशान होकर हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली लगाकर जाम लगा दिया. किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मंडी प्रशासन में एक नहीं बल्कि कई अनियमितताएं हैं. जाम की खबर लगने के बाद तहसीलदार आशुतोष शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उनके काफी समझाने के बाद किसानों ने जाम हटाया. तहसीलदार ने मांगों को हल करने का आश्वासन भी दिया.

किसानों ने किया हंगामा, मंडी में लगाया जाम

वहीं किसानों का कहना है कि नीलामी नई मंडी में और तुलाई पुरानी मंडी में होना सबसे बड़ी परेशानी है. दूसरा व्यापारी किसानों से कम कीमत में धान खरीद रहे हैं, इससे किसानों को नुकसान हो रहा है. तीसरा नई मंडी में कई मूलभूत सुविधाओं की कमी है, जिसके कारण किसान परेशान हो रहे हैं.

तहसीलदार आशुतोष शर्मा का कहना है दो मंडियों के बीच मामला उलझ रहा है. इस कारण किसानों को कई परेशानी आ रही है. आक्रोश में आकर किसानों ने मंडी में जाम लगा दिया था, उन्हें आश्वासन देकर समस्या का निराकरण किया गया है.

Last Updated : Nov 20, 2019, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details