विदिशा।गंजबासौदा में किसान एक साथ कई परेशानियों का सामना कर रहे हैं. पिछले दिनों बिजली की मांग को लेकर धरना दिया गया था. वहीं सोमवार को हजारों किसानों ने यूरिया ना मिलने पर सहकारी विपणन केंद्र पर इकट्ठा होकर नारेबाजी कर हंगामा किया और यूरिया देने की मांग की.
न खाद, न बिजली, न पानी... किसानों को हो रही खासी परेशानी - cooperative marketing center Ganjbasoda
विदिशा के गंजबासौदा क्षेत्र के किसानों ने यूरिया नहीं मिलने के चलते सहकारी विपणन केंद्र पर एकत्र होकर हंगामा किया.
नहीं मिल रहा खाद, किसानों ने किया हंगामा
नहीं मिल रहा यूरिया खाद
हंगामे की स्थिति को बढ़ते देख पुलिस प्रशासन, एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने हंगामे को शांत कराकर पुलिस की निगरानी में यूरिया का वितरण कराया. परेशान किसानों का कहना है कि यूरिया कि किल्ल्त की वजह से घंटों लाइन में खड़े रहना पड़ता है फिर भी यूरिया नहीं मिल पाता है.