मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना गाइडलाइंस को ताक पर रख किसानों ने किया चक्का जाम - कोरोना गाइडलाइंस

कोरोना के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए शासन और प्रशासन लगातार कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर सिरोज रोड पर चक्का जाम कर दिया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने स्थिति पर काबू पाया.

किसानों का विरोध प्रदर्शन
किसानों का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Apr 7, 2021, 8:40 AM IST

विदिशा। एक तरफ भीषण कोरोना महामारी से पूरा जिला प्रभावित है, वहीं दूसरी ओर सड़कों पर प्रदर्शन और चक्का जाम की स्थिति परिस्थितियों को और भयावह बना सकती है. इस बीच शमशाबाद तहसील के ग्राम सांगुल के किसानों ने चक्का जाम कर दिया, किसान इस बात से नाराज थे की उनके गेहूं खरीदी केंद्र को बदल दिया गया है. इसको लेकर किसानों ने सिरोंज रोड को जाम कर दिया.

कोरोना को 'लॉक' करने की तैयारी! लॉकडाउन पर सीएम लेंगे फैसला


किसानों ने की खरीदी केंद्र बनाए जाने की मांग
दरअसल, किसानों के चक्का जाम की खबर जब प्रशासन को लगी, तो मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया. किसानों ने यहां फिर से खरीदी केंद्र बनाए जाने की मांग को लेकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही प्रशासन को इस मामले पर संज्ञान लेने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details