विदिशा।जिले के श्मशाबाद जिला सहकारी बैंक में किसान अपनी फसल की भुगतान के लिए चक्कर लगाने को मजबूर हैं. किसानों का आरोप है की बैंक कर्मचारियों की लापरवाही के चलते सोसाइटी में बेची गई फसल का पैसा उनको समय पर नहीं मिल पा रहा है. जिसके चलते उन्हें परेशान होकर कोरोना संक्रमण के खतरे के डर के बाद भी बैंक का चक्कर लगाना पड़ रहा है.
किसान बैंक से नहीं निकाल पा रहा पैसा दरअसल विदिशा जिले की श्मशाबाद के किसानों का कहना है कि उन्होंने अपनी फसल सोसाइटी में बेची थी. उसका पैसा जिला सहकारी बैंक में आया है लेकिन बैंक के अधिकारियों की लापरवाही के चलते उनको समय पर पैसे नहीं मिल पा रहे हैं. किसानों ने बैंक अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि 1 सप्ताह से अधिक समय गुजर चुका है. लेकिन अभी तक पैसा नहीं मिल पाया है.
किसानों ने बताया कि बैंक कर्मचारियों का कहना है कि सुबह 5 बजे से 8 बजे तक टोकन बांट दिए हैं और रोज 20 टोकन बांटना है. अब अगले दिन टोकन वितरण होगा. लेकिन किसानों का कहना है कि हम सुबह 6 बजे से बैंक के सामने खड़े हैं. बैंक कर्मचारी अपनी पहचान वालों को टोकन देकर भुगतान कर रहे हैं. लेकिन हमें ना तो टोकन दे रहे हैं और ना ही भुगतान कर रहे हैं.
इतना ही नहीं बैंक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा है. जबकि कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बेहद जरूरी है. लेकिन बैंक के सामने सैकड़ों किसानों की भीड़ लगी रहती है. जिससे संक्रमण का खतरा भी बना रहता है. लेकिन जिला प्रशासन और बैंक कर्मचारी बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं.