मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसान ने खेत में फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - विदिशा न्यूज

विदिशा जिले के जीवाजीपुर गांव में एक किसान ने खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.

Farmer commits suicide by hanging in mango tree
किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

By

Published : May 11, 2020, 1:05 PM IST

विदिशा। जिले के जीवाजीपुर गांव में एक किसान ने खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसे देखकर गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.

परिजनों ने बताया कि मृतक बंजारा घर में बताकर बाहर गया था. लेकिन काफी देर बाद भी जब वो वापस नहीं लौटा तो परिजनों से उसकी तलाश शुरू की. लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. इसी दौरान गांव के ही एक व्यक्ति ने खबर दी कि बंजारा ने खेत में पेड़ पर फांसी लगा ली है. जिसकी खबर सुनकर वो सदमें में आ गए. वहीं गांव वालों ने बताया कि बंजारा शराब पीने का आदी था. इसके साथ ही उस पर खेती का कुछ कर्ज़ा भी था. जो उसने फसल के पहले लेकर रखा था.

कोतवाली एएसआई पीएस चौहान ने बताया कि अभी कहना मुश्किल है कि मृतक ने फांसी क्यों लगाई. पुलिस अभी जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जल्द ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details