विदिशा। जिले में फसल खराब होने से परेशान एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मामला शमशाबाद तहसील के ग्राम डंगरवांडा का है. किसान के परिजनों का कहना है कि मृतक रात में अपनी मां और भाई से कह रहा की इस बार पूरी फसल खराब हो गई है, अब जो कर्ज लिया है, वो कैसे देंगे.
बीते दिनों प्रदेश में हुई अतिवृष्टि के चलते किसानों की फसलें तबाह हो गई हैं. कई किसान बर्बादी की कगार पर आ गए हैं. जिले में भी बारिश और पीला मोजेक से सोयाबीन की फसल पूरी तरह से खराब हो गई हैं. जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है. किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. जिसके चलते आत्महत्या जैसा कदम उठाने को मजबूर हैं.
फसल खराब होने से परेशान था मृतक
मध्यप्रदेश में किसानों की आत्महत्या करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. विदिशा जिले की शमशाबाद तहसील के डंगरवांडा गांव के किसान बलवीर लोधी ने फसल खराब होने से परेशान होकर अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी.