मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, डॉक्टर पर FIR दर्ज करने की मांग - शासकीय राजीव गांधी जन चिकित्सालय

गंजबासौदा का शासकीय राजीव गांधी जन चिकित्सालय आए दिन अपने कारनामों से सुर्खियों में बना रहता है. शुक्रवार को एक बार फिर सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही का एक मामला सामने आया है. जिसके बाद अस्पताल में मौजूद मरीज के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. पढ़िए पूरी खबर..

Family members created ruckus
परिजनों ने मचाया हंगामा

By

Published : Oct 2, 2020, 4:35 PM IST

Updated : Oct 2, 2020, 7:14 PM IST

विदिशा। गंजबासौदा के सरकारी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है और डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है.

परिजनों के मुताबिक गंजबासौदा निवासी एक युवक को सीने में दर्द के चलते अस्पताल में भर्ती कराया था. मरीज के सीने में अचानक से दर्द बढ़ने लगा, जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर से मरीज को देखने के लिए कहा, लेकिन सही इलाज ना मिलने के चलते मरीज की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा मचाना शुरू कर दिया.

परिजनों ने किया हंगामा

इस घटना के तुरंत बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया. परिजनों ने शव को अस्पताल के मेन गेट पर रखकर जमकर नारेबाजी की और डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की. मामला बढ़ता देख अस्पताल में स्थानीय पुलिस प्रशासन सहित एसडीएम एसडीओपी पहुंचे और परिजनों को समझाइश देने की कोशिश की.

Last Updated : Oct 2, 2020, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details