विदिशा। सिरोंज के एक अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत करवाया. फिलहाल पुलिस ने अस्पताल को सील कर दिया है.
इलाज के दौरान मरीज की मौत पर प्रशासन ने सील किया अस्पताल - etv bharat vidisha news
विदिशा जिले के सिंरोज में डॉक्टर की लापरवाही के चलते एक शख्स की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने अस्पताल को सील कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
निजी अस्पताल में मरीज की मौत पर परिजनों ने लगाया आरोप
मामला सिरोंज के राजाराम अस्पताल का है. जहां खनाखेड़ी निवासी बांसुरीलाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते उसकी मौत हो गई. इस मामले की पुलिस जांच कर रही है.