मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिन भर बंद रहीं उचित मूल्य की दुकानें ,हितग्राही नंबर लगाकर करते रहे इंतजार

उचित मूल्य की दुकानों में राशन को लेकर घोटाला न हो इसके लिए बायोमेट्रिक मशीन लगाने की मांग की गई है. जिसे लेकर दुकान संचालकों ने इस स्कीम से इंकार कर दिया और इसका विरोध करते हुए दुकाने बंद रखी.

Shops closed in protest against biometric machines
बायोमेट्रिक मशीन के विरोध में बंद रखी दुकानेंं

By

Published : Apr 22, 2020, 8:53 PM IST

विदिशा। उचित मूल्य की दुकानों में राशन घोटाले को रोकने के लिए शासन ने बायोमेट्रिक मशीन वितरिण करने की मांग की है. जहां अब उचित मूल्य की दुकानों पर बायोमेट्रिक मशीन लगाई जाएगी, लेकिन यह स्कीम राशन दुकान के संचालकों को रास नहीं आ रही है और वह इसका विरोध कर रहे हैं. विरोध के चलते राशन दुकान संचालकों ने अपनी दुकानों को बंद रखा, जिसके चलते हितग्राहियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

दिनभर लोग दुकान के सामने लाइन लगाकर बैठकर अपने नंबर का इंतजार करते रहे. लेकिन दुकानें नहीं खुली और न ही गरीबों को राशन मिल सका. लॉकडाउन के समय गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन करने वाले लोगों को राशन की सख्त जरुरत है. वहीं दुकाने बंद होने के कारण गरीबों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

उचित मूल्य के राशन व्यापारियों का यह विरोध पूरे शहर में देखने को मिला, वहीं दूसरी ओर कलेक्टर ने किराना दुकानदारों को 11 से 5 बजे तक दुकान खोलने की अनुमति दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details