विदिशा।विदिशा में एक ऐसी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है, जिसमें घर की अनुपयोगी वस्तुओं से वैज्ञानिक तौर पर अच्छे मॉडल तैयार किए गए. दरअसल, मंगलवार को विदिशा के जालोरी गार्डन में अनुपयोगी चीजों से बनी सामग्री की प्रदर्शनी लगी है. ये प्रदर्शनी अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन ने आयोजित की है. जिसमें विद्यार्थियों ने अपने घरों में उपयोग में आने वाली उन वस्तुओं के जरिए कई मॉडल तैयार किए हैं, जो अब उपयोग में नहीं आते.
अनुपयोगी सामानों से बनी सामग्री की लगी प्रदर्शनी - MP NEWS
विदिशा के जालोरी गार्डन में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी में अनुपयोगी चीजों से बनी सामग्री रखी गई.
अनुपयोगी चीजों से बनी सामग्री की लगी प्रदर्शनी
आरोपी अफसर पर विभाग क्यों मेहरबान ?
अनुपयोगी चीजों से विज्ञान, प्रकृति और जल संरक्षण जैसे कई विषयों को लेकर विज्ञान मॉडल तैयार किए गए हैं. कलेक्टर डॉ. पंकज जैन उत्कृष्ट विद्यालय के प्रिंसिपल चारू सक्सेना के साथ कई लोगो ने प्रदर्शनी को देखा और स्टूडेंट्स की मेहनत को सराहा.