विदिशा। समाज में बढ़ते अपराध और कुरीतियों को लेकर समाज के लोग अक्सर विरोध करते हैं. वहीं जिले में अब सेना से अपनी नौकरी पूरी कर वापस आए, विकास एलिया शहर में इन दिनों अनोखी मुहिम चलाकर सरकार से प्रदेश में सख्त कानून लाने की मांग कर रहे हैं.
अपराध के खिलाफ सड़क पर उतरे पूर्व सेना के जवान, सरकार लाए सख्त कानून - विकास एलिया
सेना में अपनी नौकरी पूरी करने के बाद, विदिशा पहुंचे विकास एलिया समाज में हो रहे अपराधों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. विकास का मानना है कि यह तब ही संभव हो सकता है, जब प्रदेश सरकार दुष्कर्म करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कानून लाए.
विकास भारत को बलात्कार मुक्त भारत बनाना चाहते हैं, इसके लिए विकास का मानना है कि यह तब ही संभव हो सकता है, जब प्रदेश सरकार बलात्कार करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कानून लाए. बलात्कार करने वालों को ऐसी सजा मिले, जिससे आने वाला दूसरा कोई भी व्यक्ति ऐसा अपराध करने से पहले ही उसकी रूह कांप उठे. इसी मांग को लेकर विकास शहर भर में पोस्टर लगा रहे हैं.
विकास के इस जज्बे को देखकर अब लोगों का समर्थन भी विकास को मिलने लगा है. अब लोग भी मैदान में उतरकर विकास का समर्थन कर रहे हैं, और जगह-जगह पोस्टर लगाकर सरकार से बलात्कारियों के खिलाफ सख्त कानून लाने की मांग कर रहे हैं. साथ ही ऐसे दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं,