विदिशा। सिरोंज में वन विभाग ने पर्यावरण पर आधारित एक कार्यक्रम 'प्रकृति की पाठशाला' का आयोजन किया. ये आयोजन मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा 'अनुभूति 2020' कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया. इस दौरान क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संबंधित जानकारी दी गई.
बच्चों के लिए 'प्रकृति की पाठशाला', पर्यावरण को करीब से जानने का मिला मौका
विदिशा जिले की सिरोंज तहसील में मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड ने 'प्रकृति की पाठशाला' कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें बच्चों को प्रकृति के बारे में जानकारी दी गई और उनके पर्यावरण से जुड़े सवालों के जवाब भी दिए गए.
बच्चों के लिए लगाई गई 'प्रकृति की पाठशाला'
इस कार्यक्रम में वन विभाग के कर्मचारियों ने स्टूडेंट्स को जंगल और वृक्षों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान शिक्षा विभाग के कर्मचारी अधिकारी भी मौजूद रहे.
पर्यावरण से संबंधित इस कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साहित होकर हिस्सा लिया और पर्यावरण को करीब से जाना. एक छात्रा ने बताया कि हमें यहां पर्यावरण के बारे में जानने का मौका मिला, जिसे जानकार बहुत अच्छा लगा.यहां हमारे पर्यावरण से जुड़े सवालों के भी जवाब मिले.
Last Updated : Jan 19, 2020, 11:13 AM IST