विदिशा। विधानसभा लटेरीखेत में बालियां बिन रही एक बुजुर्ग महिला की नरवाई की आग में जलकर मौत हो गई.घटना लटेरी के दारुल गांव की बताई जा रही है. जहां खेत पर दानी और बालियां बीन रही 70 साल की बुजुर्ग महिला कस्तूरी बाई की नरवाई में झुलसने से मौत हो गई.
विदिशा : 70 साल की बुजुर्ग महिला की नरवाई की आग में झुलसकर हुई मौत - elderly woman dies during burning residual in field
विदिशा के दारुल गांव में एक 70 साल की महिला की नरवाई में जलकर मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची.
![विदिशा : 70 साल की बुजुर्ग महिला की नरवाई की आग में झुलसकर हुई मौत elderly woman dies](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6909039-thumbnail-3x2-vidi.jpg)
बुजुर्ग महिला की जलकर हुई मौत
बुजुर्ग महिला की जलकर हुई मौत
खेत की आग इतनी भयंकर थी कि लगभग 5 किलोमीटर के दरमियान में फैल गई जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. बता दें कि पुलिस लगातार लोगों को खेतों में नरवाई नहीं जलाने की हिदायत देती रही है.
Last Updated : Apr 23, 2020, 5:55 PM IST