मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Mar 25, 2020, 12:05 PM IST

Updated : Mar 25, 2020, 12:20 PM IST

ETV Bharat / state

ट्रेन बंद होने के चलते स्टेशन पर फंस गया बुजुर्ग, थाना प्रभारी ने की रुकने खाने की व्यवस्था

कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए 31 मार्च तक सभी ट्रेनों को बंद किया गया है. ट्रेन नहीं चलने से झांसी का एक बुजुर्ग अपने बेटे के साथ गंजबासौदा के स्टेशन पर रुका हुआ था.

Elderly stopped at the station due to train closure
ट्रेन बंद होने से स्टेशन पर रुका बुजुर्ग

विदिशा। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए 31 मार्च तक सभी ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई है. जिसके साइड इफेक्ट सामने आने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला गंजबासौदा स्टेशन से सामने आया है, जहां लगभग चार दिनों से झांसी का एक बुजुर्ग अपने बेटे के साथ गंजबासौदा स्टेशन पर फंस कर रह गया है.

ट्रेन बंद होने से स्टेशन पर रुका बुजुर्ग

बुजुर्ग ने बताया कि वह इलाज के लिए गंजबासौदा आया था. लेकिन ट्रेनों के रद्द हो जाने की वजह से वह गंजबासौदा में ही रह गया. कोई साधन नहीं मिलने की वजह से वह तीन-चार दिन से गंजबासौदा स्टेशन पर ही रुका हुआ है.

गंजबासौदा थाना प्रभारी वीरेंद्र झां पुलिस बल के साथ शहर में शांति व्यवस्था देखने के लिए निकले तो उनकी नजर स्टेशन पर इस बुजुर्ग पर पड़ी. उन्होंने तुरंत ही जिंदादिली और सराहनीय पहल दिखाते हुए बुजुर्ग की भोजन और रहने की व्यवस्था एक धर्मशाला में करा दी है. किसी भी प्रकार की सहायता के लिए बुजुर्ग थाने में संपर्क कर सकते हैं.

Last Updated : Mar 25, 2020, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details