मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशाः जिले के आठ हजार किसानों के खातों में पहुंची फसल बीमा राशि

शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक क्लिक के माध्यम से किसानों के खातों में फसल बीमा की राशि ट्रांसफर कर दी. जिसके तहत विदिशा जिले के एक लाख आठ हजार किसानों के खातों में 343 करोड़ 35 लाख 27 हजार रुपये की राशि जमा की गई.

Eight thousand farmers of the district got 343 crore 35 lakh 27 thousand insurance amount
जिले के आठ हजार किसानों को मिली फसल बीमा राशि

By

Published : Sep 19, 2020, 1:32 PM IST

विदिशा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत विदिशा में एक लाख आठ हजार किसानों के बैंक खातों में 343 करोड़ 35 लाख 27 हजार रुपये की राशि जमा की गई. हर साल की तरह इस साल भी जिले में एक लाख 75 हजार 324 किसानों ने फसल बीमा कराया था. इसमें सहकारी बैंक में एक लाख 14 हजार 157, राष्ट्रीयकृत बैंकों में 62 हजार 167 किसान शामिल थे. हालांकि, 2018 में मिले फसल बीमा से किसान पूरी तरह संतुष्ट नज़र नहीं आए. 2018 की फसल बीमा राशि 300 रुपए के बीमे पर शमशाबाद तहसील में महज 4 से 10 रुपये ही किसानों को मिली. जिस पर किसानों ने नाराजगी जताई है.

कृषि विभाग के सहायक उपसंचालक महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि विदिशा में 2 लाख 32 हजार 223 किसानों को 62 करोड़ 21 लाख की फसल बीमा की क्षतिपूर्ति राशि की गई है. जिसमें ग्यारसपुर के 7 हजार 782 किसानों को 20 करोड़ 70 लाख, गुलाबगंज के 7 हजार 310 किसानों को 19 करोड़ 45 लाख, गंजबासौदा के 12हाजर 80 किसानों को 46 करोड़ 69 लाख, शमशाबाद तहसील के 7 हजार 842 किसानों को 30 करोड़ 45 लाख, सिरोंज के 14 हजार 502 किसानों को 60 करोड़ 74 लाख, कुरवाई तहसील के 6 हजार 581 किसानों को 30 करोड़ 81 लाख रुपये की राशि मंजूर की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details