विदिशा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस ने जुआरियों को पकड़ा है, जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक घर में जुआ खेलते आठ लोगों को पकड़ा है.
जुआ खेलते आठ आरोपी गिरफ्तार, 45 हजार रुपये नकद बरामद - शेरपुरा
सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 45 हजार रुपये भी बरामद किया है.
![जुआ खेलते आठ आरोपी गिरफ्तार, 45 हजार रुपये नकद बरामद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4906121-thumbnail-3x2-vidisha.jpg)
जुआ खेलते आठ लोग गिरफ्तार
सिविल लाइन थाने के टीआई आरएन शर्मा ने बताया कि शहर के पॉश इलाके में एक घर में कुछ लोगों के जुआ खेलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आठ लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा है. पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के पास से 45 हजार रुपये नकद बरामद किया है.
उन्होंने बताया कि शहर के पॉश इलाके शेरपुरा में काफी समय से पुलिस को शिकायत मिल रही थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए जुआ खेलने वाले शहर के नामचीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
Last Updated : Oct 30, 2019, 2:34 PM IST