विदिशा। जिला पंचायत में चल रही जन सुनवाई में एक व्यक्ति केरोसिन की बोतल लेकर पहुंचा और प्रशासन से इच्छा मृत्यु की मांग की. इस दौरान पीड़ित ने खुद पर केरोसिन डालने की भी कोशिश की, जिसे पुलिसबल ने रोककर समझाइश दी.
केरोसिन की बोतल को लेकर जन सुनवाई में पहुंचा पीड़ित, प्रशासन से की इच्छा मृत्यु की मांग
विदिशा में चल रही जनसुनवाई में एक व्यक्ति केरोसिन की बोतल लेकर पहुंचा और प्रशासन से इच्छा मृत्यु की मांग की है, पुलिस ने युवक से बोतल छीनकर उसे समझाइश दी.
पीड़ित ने पुलिस पर उसकी समस्या का समाधान न करने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने बताया कि उसके ही गांव के कुछ लोगों द्वारा दिन दहाड़े उसके घर से 14 साल की बेटी का अपरहण कर लिया गया है जिसका अब तक उसे पता नहीं चल रहा है. पीड़ित ने इसकी शिकायत गुलाबगंज थाने से लेकर विदिशा तक की है, लेकिन इस ओर पुलिस ने ध्यान नहीं दिया.
पीड़ित टनटू लाल ग्राम सुआखेड़ी का निवासी है. टनटू लाल का कहना है कि कहीं भी उसकी सुनवाई नहीं हो रही इसलिए वो ये कदम उठाने को मजबूर है. इस पर मौके पर मौजूद पुलिस ने टनटू लाल को इंसाफ दिलाने की बात कही है.