विदिशा। शुक्रवार को लटेरी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. लटेरी थाना क्षेत्र के ग्राम तिलौली जोड़ पर तेंदूपत्ता तोड़कर आ रहा है पिता-पुत्र की सड़क हादसे में मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार पिता-पुत्र शुक्र गांव के रहने वाले थे.
नशेड़ी वाहन चालक ने बाइक को मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत - नशेड़ी वाहन चालक ने बाइक को मारी टक्कर
जंगल से तेंदूपत्ता तोड़कर घर आ रहे पिता-पुत्र की हादसे में मौत हो गई. पिता-पुत्र को टक्कर मारने वाले वाहन का चालक नशे में था.
नशेड़ी वाहन चालक ने बाइक को मारी टक्कर
शराबी वाहन चालक ने मारी टक्कर
लटेरी में पिता और पुत्र जंगल से तेंदूपत्ता तोड़कर बाइक से अपने घर आ रहे थे. इसी दौरान चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसके कारण पिता और पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है.बहरहाल पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. बताया जा रहा है कि आरोपी शराब के नशे में था.