मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चालक-परिचालक संघ ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन - Sironj SDM

सिरोंज के चालक-परिचालक संघ ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है, साथ ही आर्थिक मदद देने की गुहार लगाई है.

driver-operators-association
चालक संघ ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jun 15, 2020, 8:46 PM IST

विदिशा। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन किया गया है, जिसके चलते लोगों के सामने रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गई है. लॉकडाउन के दौरान सभी छोटे-बड़े व्यवसाय, वाहन, दुकान सब पूरी तरह से बंद पड़े हैं, वहीं अनलॉक वन में कई तरह की रियायतें मिली हैं, लेकिन वाहन अभी भी बंद हैं, जिसके चलते वाहन चालकों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.

इसी कड़ी में चालक-परिचालक संघ ने सिरोंज एसडीएम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा है. परिचालक संघ ने पत्र में 5 सूत्रीय मांग रखी है और कहा है कि लॉकडाउन के दौरान क्लीनर, ड्राइवर की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है. घरों में सामान नहीं है, जिसके चलते उन्हें सरकार की ओर से आर्थिक मदद मिलनी चाहिए, जोकि नहीं मिल रही है.

परिचालक संघ ने बताया कि एक महीने पहले भी आर्थिक मदद को लेकर कलेक्टर को पत्र भेजा गया था, लेकिन उस पत्र पर संज्ञान नहीं लिया गया है. ड्राइवर, क्लीनर के सामने भी रोटी के लाले पड़ रहे हैं, जिसके चलते परिचालक संघ ने मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details