विदिशा। अक्सर शादी के मौके पर दहेज की मांग उठती है, जिसकी वजह से कई शादियां टूट भी जाती है. ऐसा ही एक मामला सिरोंज नगर पालिका से सामने आया है, जहां लड़की के परिवार से दहेज में 25 लाख रुपए मांगने के मामले में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है.
रवि कांत जैन की बेटी की शादी 16 मार्च को होनी थी. उनका परिवार नगर का प्रतिष्ठित परिवार है. इस वजह से शादी की तैयारियां भी बड़े स्तर पर की गई थी. विवाह के लिए दो गार्डन बुक किए गए थे. 15 मार्च को यूपी में रहने वाले दूल्हे और उसके परिवार को सिरोंज आना था. लड़के के परिजनों ने रविकांत से दहेज में 25 लाख रुपये की भारी-भरकम मांग रख दी. इतनी बड़ी रकम देने में रवि कांत ने खुद को जब असमर्थ बताया, तो उन लोगों ने शादी तोड़ने और सिरोंज नहीं आने की बात कही. इसके बाद वह 16 तारीख को सिरोंज नहीं आए.
25 लाख की डिमांड पड़ी भारी, टूटी शादी, पांच पर FIR दर्ज - विदिशा न्यूज
लड़के के परिवारवालों ने दहेज में 25 लाख रुपये की भारी-भरकम मांग रखी, जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने कुल 5 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.
दहेज का मामला
सगाई के बाद शादी से मुकरा युवक, मामला दर्ज
रवि कांत की बेटी इंजीनियर
रवि कांत की बेटी की शादी जिससे तय हुई थी, वह रेडियोलॉजिस्ट है. उन्होंने भोपाल में रहने वाले सौरभ के माध्यम से यह रिश्ता तय किया था. रवि कांत ने बताया कि हमने 10 लाख रुपये शगुन के तौर पर दिए थे. वहीं 55 हजार रुपये का सामान भी पहुंचा दिया था. शादी की तैयारियों में ही करीब 2 लाख खर्च हो गए हैं.
Last Updated : Mar 19, 2021, 8:49 AM IST